मानहानि मुकदमे के बाद फिर से 'जैक स्पैरो' बनेंगे जॉनी डेप?
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। अदालत के फैसले के बाद अब उम्मीद है कि अभिनेता का करियर फिर से पुराना ग्राफ छू सकता है। इस मामले के कारण डेप को कई प्रोजेक्ट्स का नुकसान हुआ था और उनके करियर पर बुरा असर पड़ रहा था। डेप की जीत के बाद अब चर्चा है कि 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइज में डेप वापसी कर सकते हैं।
फिर 'जैक स्पैरो' बनेंगे डेप
अभिनेता जॉनी डेप 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में 'कैप्टन जैक स्पैरो' के किरदार के लिए मशहूर हैं। कानूनी विवाद के चलते फ्रैंचाइज की अगली फिल्म डेप के बिना बनने की खबरें थीं, लेकिन अब डिज्नी की ओर से डेप के प्रशंसकों के लिए आशा की किरण दिखाई दे रही है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपल की खबर के अनुसार, 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6' में डेप फिर से जैक स्पैरो के किरदार में दिख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' मशहूर हॉलीवुड फिल्म सीरीज है। फिल्म की कहानी उसके मुख्य किरदार कैप्टन जैक स्पैरो के साथ घट रही घटनाओं और रोमांच के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार अभिनेता जॉनी डेप ने निभाया है। इस फ्रैंचाइज की पांच फिल्में आ चुकी हैं।
डिज्नी के अधिकारी ने दिया संकेत
पीपल की रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी के अधिकारी ने डेप की वापसी के संकेत दिए हैं। अधिकारी ने कहा है कि फैसले के बाद डिज्नी, डेप के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार है। डिज्नी कल्चर के इस किरदार में बॉक्स ऑफिस अपने नाम करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि मानहानि मुकदमे को जीतने के बाद डेप के लिए कई दरवाजे खुलेंगे और अपने करियर में वह तेजी से वापसी करेंगे।
पटरी पर लौटी डेप की जिंदगी
बता दें कि डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर के मानहानि के मुकदमे का ट्रायल छह हफ्तों से चल रहा था। इस केस की सुनवाई प्रसारित की जा रही थी और सारी दुनिया की इस हाइ प्रोफाइल मामले पर नजर थी। शुरू से ही प्रशंसक डेप का समर्थन कर रहे थे। अदालत का फैसला आने के बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया लिखा था कि छह साल पहले उनकी जिंदगी बदल गई थी। अब जूरी ने उन्हें जिंदगी वापस की है।
क्या था डेप-एंबर विवाद?
2018 में एंबर ने एक प्रसिद्ध अखबार में घरेलु हिंसा के बारे में लेख लिखा था। डेप का कहना था कि इस लेख से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा। इसी लेख के लिए डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद एंबर ने भी उन पर 100 मिलियन डॉलर का केस कर दिया। सुनवाई के बाद अदालत ने एंबर को 15 मिलियन डॉलर डेप को देने का आदेश दिया।