जॉन अब्राहम की 'वेदा' का पहला गाना 'मम्मी जी' जारी, दिखा मौनी रॉय का गजब अवतार
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
एक्शन से लबरेज यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'मम्मी जी' जारी कर दिया है, जिसे प्राजक्ता शुक्रे और हिमानी कपूर ने अपनी आवाज दी है।
वेदा
मौनी रॉय ने लगाए ठुमके
'मम्मी जी' गाने के बोल मनन भारद्वाज ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को भी इन्होंने ही कंपोज किया है।
गाने में मौनी रॉय जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। गाने के अंत में जॉन एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं।
तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' से होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Unleash the spark! #MummyJi is igniting the dance floor NOW!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 7, 2024
Move, groove, and let the infectious rhythm take over! 💃
🔗 - https://t.co/9BjaXwPExb#Vedaa in cinemas on 15th August in Hindi, Tamil & Telugu 🇮🇳@Roymouni@TheJohnAbraham #Sharvari @nowitsabhi @tamannaahspeaks… pic.twitter.com/yXY7nuZCTg