जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' 27 मई को ZEE5 पर आएगी
जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'अटैक' 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई छाप नहीं छोड़ पाई है। कमाई के मामले में फिल्म पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई। अब मेकर्स ने इस फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा कर दी है। सिनेमाघरों में आने के बाद अब यह फिल्म 27 मई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। उम्मीद है कि OTT पर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
जॉन ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
अभिनेता जॉन ने ट्विटर पर फिल्म की OTT रिलीज का ऐलान किया है। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब भारत की पहली सुपर सोल्जर फिल्म आने के लिए आतुर है। 'अटैक' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 27 मई को होगा केवल ZEE5 पर।' थिएट्रिकल रिलीज के करीब दो महीने बाद यह फिल्म OTT दर्शकों के बीच आ रही है। जो दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं कर पाए थे, उनके लिए फिल्म देखने का सुनहरा मौका है।
यहां देखिए जॉन का ट्विटर पोस्ट
फिल्म ने सिनेमाघरों में कमाए केवल 16 करोड़ रुपये
जॉन जैसे बड़े कलाकार भी फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाए। इस फिल्म ने अब तक मात्र 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग ही बेहद सुस्त रही थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे को 3.38 करोड़ रुपये कमाए थे। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई करीब 10.91 करोड़ रुपये तक पहुंची। एक सप्ताह बाद फिल्म ने अपने खाते में करीब 14 करोड़ रुपये जोड़े।
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
फिल्म में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में नजर आई हैं। इसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। फिल्म को खुद जॉन, जयंतीलाल गड़ा और अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। जॉन की भूमिका इस फिल्म में ऐसी है कि वह लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है। इसमें प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'अटैक' का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जिसकी घोषणा मेकर्स पहले ही कर चुके हैं। मेकर्स फिल्म को फ्रेंचाइजी में तब्दील करना चाहते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहली किस्त फ्लॉप होने के बाद टीम अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है।
ये हैं जॉन की आने वाली फिल्में
जॉन के खाते में एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं। वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' का भी अहम हिस्सा हैं। इसमें जॉन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। वह भूषण कुमार की एक फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं। हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' की हिंदी रीमेक में भी जॉन दिखेंगे। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था। जॉन की हालिया फिल्में दर्शकों को रास नहीं आई हैं, इसलिए उन्हें खुद को साबित करना भी होगा।