OTT पर डेब्यू के लिए तैयार नहीं जॉन अब्राहम, बोले- 299 रुपये में बहुत मुश्किल है
क्या है खबर?
एक तरफ बॉलीवुड से जुड़े कई छोटे-बड़े सितारे OTT प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी तरफ अभिनेता जॉन अब्राहम हैं, जिन्हें OTT जगत का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
वह डिजिटल की दुनिया में जाने के लिए तैयार नहीं हैं। हाल ही में जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने OTT पर काम करने से साफ इनकार कर दिया।
अब जॉन क्यों अपना डिजिटल डेब्यू करने से कतरा रहे हैं, आइए जानते हैं।
दो टूक
जॉन ने खुद को बताया बड़े पर्दे का हीरो
जॉन से एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका स्ट्रीमिंग स्पेस पर आने का क्या इरादा है तो उनका जवाब था, "299 रुपये में बहुत मुश्किल है। इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन मैं फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हूं। शायद भविष्य में मेरा मन बन जाए।"
उन्होंने कहा, "मैं बस बड़े पर्दे का हीरो हूं और केवल यहीं पर दिखना चाहता हूं। कोई बात नहीं, अगर मैं यहां फेल भी हो गया तो, लेकिन मेरा माध्यम यही है।"
आलोचना
इससे पहले भी जॉन ने साधा था OTT पर निशाना
जॉन ने पहले भी OTT पर आने वाली फिल्मों को लेकर अपना रुख साफ किया था। जब उनसे पूछा गया कि उनकी फिल्म 'मुंबई सागा' के लिए निर्माताओं ने सिनेमाघरों का विकल्प क्यों चुना।
इस पर जॉन ने कहा, "फिल्म निर्माता जो अपनी फिल्मों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होते, वे आमतौर पर OTT पर फिल्मों का बंटाधार कर देते हैं। करीब 90 प्रतिशत फिल्में जो OTT पर रिलीज होने के लिए तय की गईं, वे बेकार थीं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने से OTT का जलवा बरकरार रहा। इस बीच कई सितारों ने OTT का रुख किया। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, बॉबी देओल, अजय देवगन, सुष्मिता सेना, शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
फिल्म
फिल्म 'अटैक' को लेकर सुर्खियों में हैं जॉन
जॉन आजकल फिल्म 'अटैक' को लेकर चर्चा में हैं। भले ही युवाओं को उनकी यह फिल्म पसंद आ रही हो, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त दिखाई पड़ रही है।
फिल्म में जॉन के अभिनय और एक्शन की काफी तारीफ हो रही है, वहीं उनका सुपर सोल्जर वाला अवतार भी प्रशंसकों को खूब भा रहा है।
फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी। इसने दो दिन में लगभग 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्में
ये हैं जॉन की आने वाली फिल्में
जॉन के खाते में एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं। वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में दिखने वाले हैं। इसमें जॉन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। भूषण कुमार की एक फिल्म से जॉन बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं।
हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के हिंदी रीमेक में भी जॉन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह फिल्म 'तेहरान' का हिस्सा हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।