जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम काफी समय से फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'द डिप्लोमैट' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें जॉन का धांसू अवतार दिख रहा है।
इसके साथ 'द डिप्लोमैट' के ट्रेलर की रिलीज तारीख से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
तारीख
कल रिलीज होगा ट्रेलर
'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर कल यानी 14 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। टी-सीरीज ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'जब उम्मीद खत्म होती दिख रही थी, तब एक राजनयिक ने बाधाओं को चुनौती देने का साहस किया।'
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
When hope seemed lost, one diplomat dared to defy the odds.#TheDiplomatTrailer Premiering Tomorrow at 11 am.
— T-Series (@TSeries) February 13, 2025
🔗- https://t.co/svrnj98vea
Releasing worldwide on 7th March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar @vipuldshahopti @ashwinvarde @bahlrajesh… pic.twitter.com/cXmiDIK6Q7