जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'वेदा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पिछले काफी समय से जॉन अपनी अगली फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका टीजर अब आखिरकार रिलीज हो गया है।
रिलीज तारीख
7 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'द डिप्लोमैट' के टीजर में जॉन का धांसू अवतार दिख रहा है। फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन नजर आएंगे।
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
JOHN ABRAHAM: 'THE DIPLOMAT' TEASER IS HERE... 7 MARCH 2025 RELEASE... Team #TheDiplomat - starring #JohnAbraham - drops #TheDiplomatTeaser... Arrives in *cinemas* on 7 March 2025… Directed by #ShivamNair.#BhushanKumar | #JAEntertainment | #WakaooFilms | #FortunePictures pic.twitter.com/aYg7SzDyOG
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2025