
होली पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने जमाया रंग, 'छावा' ने भी लगाई दहाड़
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा कम थी। ट्रेलर सामने आने के बाद यह सुर्खियों में आई थी।
फिल्म 14 मार्च को यानी होली वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली और अब इसकी कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हें।
होली और रमदान के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन टिकट खिड़की पर बढ़िया प्रदर्शन किया है।
कारोबार
फिल्म ने की उम्मीद से बेहतर कमाई
होली और दिवाली के दिन फिल्म को रिलीज करना कमाई के लिहाज से बड़ा जोखिम होता है। ऐसा इसलिए कि इन दोनों ही त्योहार पर लोग अपने घरों में व्यस्त होते हैं।
उधर जॉन की 'द डिप्लोमैट' का खास प्रचार नहीं हुआ और ऊपर से होली का त्योहार। इन सबके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म बमुश्किल 2 से ढाई करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी।
उम्मीद
वीकेंड में बढ़ सकती है कमाई की रफ्तार
संभावना है कि वीकेंड तक इसकी कमाई बढ़ेगी। खासकर 1 महीने पुरानी हो चुकी 'छावा' के बाद दर्शकों के लिए जॉन की फिल्म एक बढ़िया विकल्प बनकर आई है। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है।
जॉन की पिछली फिल्म 'वेदा' थी, जो 15 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये कमाए थे। 'द डिप्लोमैट' की कमाई इससे कम है, लेकिन होली को ध्यान में रखते हुए यह 'वेदा' से अधिक मजबूत दिख रही है।
फिल्म
फिल्म की कहानी और किरदार
फिल्म 'द डिप्लोमैट' एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वो धोखे का शिकार हो जाती है।
शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन ने डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभाया है, वहीं अभिनेत्री सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
छावा
'छावा' ने फिर मचाई धूम
विक्की कौशल की 'छावा' ने होली के दिन फिर तगड़ी दहाड़ लगाई है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म ने शुक्रवार को फिर से चौंकाया है। होली और रमदान के कारण लोगों की व्यस्तता के बावजूद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
'छावा' ने 29वें दिन देश में 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि 28वें दिन इसने साढ़े 4 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म भारत में अब तक 546.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है।