
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज?
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, वहीं इसकी कहानी को भी समीक्षकों की ओर से हरी झंडी मिली है।
अब 'द डिप्लोमैट' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। आइए बताते हैं यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां रिलीज होगी।
रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स ने खरीदे OTT राइट्स
OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT के बीच अच्छा सौदा हुआ है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने यानी अप्रैल के अंत कर हो सकता है।
फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इसके अलावा फिल्म के टेलीविजन प्रीमियर के अधिकार जी सिनेमा को मिले हैं।
कलाकार
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
जॉन के अलावा फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है। जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है।
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका निभाई है।