
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'छावा' का धमाल जारी, अब इस फिल्म से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म रिलीज के पहले ही दिन से कमाल कर रही है और 28वें दिन भी इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है।
चौथे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'छावा' के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
आइए बताते हैं 'छावा' ने 28वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'छावा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे गुरुवार को 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 540.45 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 718.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
विक्की ने इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं।
छावा
अब 'द डिप्लोमैट' से होगा सामान
बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का सामना अब तक सोहम शाह की 'क्रेजी' और आदर्श गौरव की 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' से हो रहा था। इन दिनों ही फिल्मों की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
अब जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। इसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।