LOADING...
जॉन अब्राहम ने एड शीरन से की मुलाकात, पत्नी प्रिया रुंचल भी रहीं मौजूद; देखिए तस्वीरें 
जॉन अब्राहम ने एड शीरन से की मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyarunchal)

जॉन अब्राहम ने एड शीरन से की मुलाकात, पत्नी प्रिया रुंचल भी रहीं मौजूद; देखिए तस्वीरें 

Feb 13, 2025
11:05 am

क्या है खबर?

अमेरिकी गायक एड शीरन इस समय भारत में हैं और अलग-अलग शहरों में धमला मचा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने मेघालय के शिलांग में प्रस्तुति दी। यह कॉन्सर्ट पोलो के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल भी शीरन के इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले जॉन और प्रिया ने फुटबॉल ग्राउंड पर शीरन से मुलाकात की। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें

15 फरवरी को दिल्ली में धमाल मचाएंगे शीरन

प्रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जॉन और शीरन के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कॉन्सर्ट का एक क्लिप भी साझा किया है। शीरन अब 15 फरवरी को दिल्ली से कॉन्सर्ट से अपना भारत दौरा समाप्त करेंगे। जॉन की आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही 'द डिप्लोमैट' में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें