'जोगीरा सारा रा रा' से पहले OTT पर देखिए ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नजर आएंगे। 'जोगीरा सारा रा रा' उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन की जोड़ी नेहा शर्मा के साथ बनी है। इसमें उन्होंने रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का छौंक भी लगाया है। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो OTT पर आपके लिए कई विकल्प हैं। आइए जानते हैं आप किन-किन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
'हम तुम'
कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी 'हम तुम' 2004 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म में दोनों की नोक-झोंक और बॉन्डिंग दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। अगर आप यह फिल्म देखने से चूक गए तो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।
'जब वी मेट'
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देखने का मन है तो शाहिद कपूर और करीना कपूर की 'जब वी मेट' को एक मौका जरूर दें। इसकी कहानी भी आपको पसंद आएगी, वहीं करीना का सधा हुआ अभिनय आपका दिल जीत लेगा। गीत की भूमिका उन्होंने इतनी शिद्दत से निभाई कि समीक्षक भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का बड़ी खूबसूरती से लगाया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'ये जवानी है दीवानी'
2013 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसमें दर्शकों ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की दमदार अदाकारी को खूब सराहा था और प्यार की एक नई परिभाषा भी सीखी थी। रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री इस फिल्म की जान है। अगर आप रोमांस के साथ कॉमेडी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मौज-मस्ती से लबरेजअमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह फिल्म आपका दिन बना देगी।
'बर्फी'
रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज के अभिनय से सजी इस फिल्म को देशभर में सराहा गया था। यह एक तरह से साइलेंट लव स्टोरी थी, जिसे निर्देशक अनुराग बसु ने बखूबी एक फिल्म की शक्ल दी थी। अगर आप एक खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो यह 'बर्फी' आपको बेहद स्वादिष्ट लगेगी। ये आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'पार्टनर'
रोमांस और कामेडी से भरी फिल्में पसंद करने वालों के लिए 'पार्टनर' भी बहुत अच्छा विकल्प है। इस फिल्म में गोविंदा की कामेडी और सलमान खान के रोमांस ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था। फिल्म कई मौकों पर खूब गुदगुदाती है। डेविड धवन ने इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था। महज 28 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म जियो सिनेमा पर है।