'बिग बॉस OTT 2' से निकलते ही जिया शंकर ने खरीदी लग्जरी गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' फेम जिया शंकर ने शो से बाहर आने के बाद हाल ही में एक बेहद मंहगी कार खरीदी है।
उन्होंने खुद को उपहार में BMW X5 दी है, जिसकी कीमत 93 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है।
जिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहले कार से पर्दा हटाती हैं और फिर 'हर हर महादेव' कहकर नारियल फोड़ती नजर आ रही हैं।
परिचय
रितेश देशमुख की 'वेड' में आ चुकी हैं नजर
जिया ने साल 2013 में तेलुगु फिल्म 'एंथा अनडांगा उन्नाव' के जरिए अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद 2015 में उन्होंने 'लव बाय चांस' के जरिए टेलीविजन डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अलीशा राय की भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें असल पहचान 'पिशाचिनी' से मिली।
जिया को पिछली बार रितेश देशमुख की 'वेड' में देखा गया था। इसमें उन्होंने रितेश की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी।
फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था।