जिमी शेरगिल की 'चूना' की रिलीज तारीख आई सामने, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जिमी शेरगिल को पिछली बार फिल्म 'आजम' में देखा गया था। हालांकि, 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
आजकल जिमी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'चूना' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।
अब मंगलवार (11 जुलाई) को निर्माताओं ने 'चूना' की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म का प्रीमियर 3 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
जिमी
सीरीज में ये कलाकार भी आएंगे नजर
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जिमी का एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जनहित में जारी सूचना। अब सबको लगेगा चूना। 3 अगस्त को आ रही है केवल नेटफ्लिक्स पर।'
'चूना' में जिमी के अलावा नमित दास और मोनिका पंवार, आशिम गुलाटी, निहारिका लायरा दत्त, अतुल श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, विक्रम कोचर और चंदन रॉय जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Janhit mei jaari suchna, ab sabko lagega #Choona 👀
— Netflix India (@NetflixIndia) July 11, 2023
Arrives 3rd August, only on Netflix!#ChoonaOnNetflix pic.twitter.com/jlTNWQPhu7