Page Loader
'द कपिल शर्मा शो' में 'आजम' का प्रचार करने पहुंचे जिमी शेरगिल, सामने आया प्रोमो  
'द कपिल शर्मा शो' में 'आजम' का प्रचार करने पहुंचे जिमी शेरगिल (तस्वीर: इंस्टा/@jimmysheirgill)

'द कपिल शर्मा शो' में 'आजम' का प्रचार करने पहुंचे जिमी शेरगिल, सामने आया प्रोमो  

May 12, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

जिमी शेरगिल का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। उनकी आगामी फिल्मों का जिमी के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं और मौजूदा वक्त में वह अपनी आने वाली फिल्म 'आजम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। अब इस वीकेंड जिमी अपनी पूरी टीम के साथ कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में प्रचार-प्रसार करते नजर आने वाले हैं।

जिमी 

माफिया डॉन के उत्तराधिकारी पर आधारित होगी 'आजम'

सोनी TV ने ट्विटर पर 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो साझा किया है, जिसमें जिमी के साथ रजा मुराद, सयाजी शिंदे, गोविंद नामदेव, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता नजर आ रहे हैं। अब दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं, वहीं इसका प्रसारण शनिवार-रविवार रात 9:30 पर सोनी TV पर किया जाएगा। श्रवण तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'आजम' माफिया डॉन के उत्तराधिकारी पर आधारित है, जिसमें सत्ता, विश्वासघात और साजिश की कहानी दिखाई जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो