नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'चूना' में नजर आएंगे जिमी शेरगिल और नमित दास
क्या है खबर?
आजकल के डिजिटल युग में OTT प्लेटफॉर्म का महत्व बढ़ गया है। इसके मद्देनजर मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने बुधवार को अपनी नई वेब सीरीज 'चूना' का ऐलान किया है। इस सीरीज में अभिनेता जिमी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पंवार मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं।
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी सीरीज को लेकर जानकारी शेयर की है।
जानकारी
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
इस सीरीज का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा करने वाले हैं। पुष्पेंद्र ने इससे पहले फिल्म 'घूमकेतु' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इस सीरीज की कहानी कुछ लोगों के एक समूह के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक भ्रष्ट राजनेता से बदला लेने के लिए एकजुट होते हैं।
सीरीज में आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, चंदन रॉय, अतुल श्रीवास्तव और निहारिका लीरा दत्ता जैसे अहम कलाकार शामिल हैं।
सूचना
पुष्पेंद्र ने सीरीज के बारे में साझा की जानकारी
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए पुष्पेंद्र ने बताया कि यह हाइस्ट जॉनर और कॉमेडी का मेल है।
सीरीज के टाइटल के बारे में पुष्पेंद्र ने बताया, "किसने किसको धोखा दिया, यह पता करने का जोश और उन्होंने कैसे किया, इसकी तुलना नहीं की जा सकती। खासकर तब जब कमजोर वर्ग ताकतवर के खिलाफ खड़ा हो। कोई ऐसा पर्याय नहीं है, जो इस भावना को न्यायोचित ठहरा सके। इसमें कुछ कमजोर लोगों की बात हो रही है।"
जानकारी
पुष्पेंद्र की 'घूमकेतु' पिछले साल ZEE5 पर हुई थी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने शो की पहली झलक शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हसल असली है। बेवकूफ मत बनिएगा। 'चूना' की स्टार कास्ट को लेकर हम उत्साहित हैं।'
पुष्पेंद्र की 'घूमकेतु' पिछले साल OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुबीर यादव और स्वानंद किरकिरे नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने शेयर की पहली झलक
The hustle is real. Don't be fooled 🌻
— Netflix India (@NetflixIndia) June 16, 2021
We're excited to welcome the cast of #Choona 🙏@flyingsaucer_in @jimmysheirgill @Gyani1210 @itsmonikapanwar #NiharikaLyraDutt @31srivastava @dasnamit @vikkochhar @chandanroy77 @aashim90 @mahonawala pic.twitter.com/YRx0FxRPCu
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं जिमी
'चूना' में मुख्य भूमिका में दिखने वाले जिमी अभी अपने डिजिटल प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं। ZEE5 पर उनकी सीरीज 'रंगबाज' के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं।
वह सोनी लिव की वेब सीरीज 'योर ऑनर' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस सीरीज में भी जिम्मी मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं।
जिमी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 'मोहब्बतें', 'दिल है तुम्हारा', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।