जिमी शेरगिल समेत 35 लोगों पर कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ मामला
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इसके मद्देनजर कई राज्यों में संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए दिशानिर्देश लागू किए गए हैं। जानकारी सामने आ रही है कि चर्चित अभिनेता जिमी शेरगिल पर कोविड-19 के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। जिमी के अलावा अन्य 34 लोगों पर पंजाब पुलिस ने कोरोना नियमों को तोड़ने का मामला दर्ज किया है। अभिनेता पंजाब में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।
वेब सीरीज 'योर ऑनर' की शूटिंग में व्यस्त थे जिमी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिमी करीब 150 लोगों की टीम के साथ राज्य में लॉकडाउन लगने के दो घंटे बाद भी शूटिंग कर रहे थे। इसके लिए जिमी के अलावा नेशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक ईश्वर निवास पर भी FIR दर्ज हुई है। जिमी अपनी टीम के साथ लुधियाना में अपनी आगामी वेब सीरीज 'योर ऑनर' की शूटिंग में व्यस्त थे। इस सीरीज की शूटिंग लुधियाना के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही थी।
23 अप्रैल से 2 मई तक लुधियाना में होनी थी शूटिंग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब में अभी शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू है। जिमी की टीम रात को 8 बजे अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी। लुधियाना में इस वेब सीरीज की शूटिंग 23 अप्रैल से 2 मई तक होनी थी। यह वेब सीरीज 'योर ऑनर' का दूसरा सीजन है, जिसमें जिमी एक जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इजरायली वेब सीरीज की हिन्दी रीमेक है 'योर ऑनर'
'योर ऑनर' इसी नाम से बनी एक इजरायली वेब सीरीज की हिन्दी रीमेक है। एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि जिमी 150 लोगों के साथ लॉकडाउन लगने के बाद शूटिंग कर रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। हाल में जिमी ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैंने तो टीका लगवा लिया, कृपया आप भी कोविड-19 वैक्सीन लगवा लें।' उन्होंने डॉक्टर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के प्रति आभार जताया था।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं जिमी
जिमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'दाना पानी' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री सिमी चहल नजर आई थीं। वह हाल के दिनों में पंजाबी फिल्मों में अधिक सक्रिय हैं। जिमी ने खुद बताया था कि वह आने वाले दिनों में 'शरीक 2' और 'देव खरूद' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं। जिमी ने 'मोहब्बतें', 'दिल है तुम्हारा', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
देश में कोरोना वायरस की क्या है स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,79,257 नए मामले सामने आए और 3,645 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30,84,814 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 63,309 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 985 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में एक दिन में हुईं ये रिकॉर्ड मौतें हैं।