Page Loader
जिमी शेरगिल की 'आजम' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 
जिमी शेरगिल की 'आजम' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@jimmysheirgill)

जिमी शेरगिल की 'आजम' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

Apr 24, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

जिमी शेरगिल का नाम भारतीय सिनेमा के दमदार और बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में गिना जाता है। वर्तमान में जिमी अपनी फिल्म 'आजम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। हर दिन 'आजम' से जुड़ी तरह-तरह की जानाकरियां सामने आ रही हैं। मोशन पोस्टर रिलीज के बाद अब निर्माताओं ने सोमवार को 'आजम' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें जिमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

कलाकार

'आजम' में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'आजम' माफिया डॉन के उत्तराधिकारी पर बुनी गई है, जिसका नाम आजम है। फिल्म की कहानी सत्ता, विश्वासघात और साजिश पर आधारित होगी। इसमें जिमी के अलावा अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'आजम' का निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है, जबकि यह टी बी पटेल द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी भी श्रवण ने लिखी है। बता दें, फिल्म 'आजम' की अधिकतर शूटिंग मुंबई में कई जगहों पर की गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर