Page Loader
अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट की राहें हुईं अलग, जल्द होगा तलाक 
इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट की राहें हुईं अलग

अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट की राहें हुईं अलग, जल्द होगा तलाक 

Apr 26, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

'निमकी मुखिया' और 'श्रीमद भागवत पुराण' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, इंद्रनील और उनकी पत्नी अभिनेत्री बरखा बिष्ट की राहें अलग हो चुकी हैं और दोनों पिछले 2 सालों से अलग रह रहे हैं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बरखा ने कहा, "हां, हमारा तलाक जल्द ही हो जाना चाहिए। यह मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है।"

जीवन

कुछ ऐसी है इंद्रनील और बरखा की प्रेम कहानी 

इंद्रनील और बरखा की पहली मुलाकात 2006 में 'प्यार के दो नाम...एक राधा एक श्याम' के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और 2008 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनकी 11 साल की बेटी मीरा है। बरखा कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में 'शादी मुबारक' और 'परमावतार श्री कृष्ण' में अभिनय किया है। वह 'राम लीला' और 'विलेन' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।