
बॉक्स ऑफिस: 'जिगरा' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' को 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।
हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
अब 'जिगरा' की कमाई के पांचवें दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कलेक्शन
5 दिन में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी 'जिगरा'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.85 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
तीसरे दिन यह फिल्म 5.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
जिगरा
इन भाषाओं में देखें फिल्म
'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। आलिया इस फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है। फिल्म में दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन इसकी कहानी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकी।
'जिगरा' को आप हिंदी के साथ तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में देख सकते हैं।