असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद जेनिफर मिस्त्री ने साझा किया वीडियोअ
क्या है खबर?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर से चर्चा में है।
दरअसल, हाल ही में शो में मिसेज रोशन सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।
इसके साथ उन्होंने तकरीबन 15 साल बाद यह शो छोड़ दिया है।
अब इस पूरे मामले पर जेनिफर ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर प्रतिक्रिया दी है।
जेनिफर
न्याय की जीत होगी- जेनिफर
साझा किए गए वीडियो में जेनिफर कहती हैं, "चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना। मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें। खुदा गवाह है कि सच क्या है। याद रखना उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें।"
इसके कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, 'सच सामने आएगा.... न्याय की जीत होगी...'
गौरतलब है कि प्रोड्यूसर असित और प्रोडेक्शन हेड रमानी ने जेनिफर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
असित
मेरी छवि खराब करने की कोशिश- असित मोदी
जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है।
वह 2 महीने पहले ही शो की शूटिंग करना छोड़ चुकी हैं, वहीं जेनिफर के आरोपों को असित ने निराधार बताया और प्रोड्यूसर ने अभिनेत्री पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, "हमने जेनिफर को शो से हटा दिया है। हमारे पास सबूत हैं और मैं यूं ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूं।"