
जया बच्चन की फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' का ऐलान, विकास बहल करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को पिछली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।
इस फिल्म में उन्होंने पहली बार नकारात्मक किरदार निभाया था और चारों तरफ उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
अब जया की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' रखा गया है।
स्टार कास्ट
फिल्म की शूटिंग शुरू
'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है, जिन्हें 'क्वीन' और 'शैतान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
सिद्धांत चतुर्वेदी, स्वानंद किरकिरे और वामिका गब्बी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें जया समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
JAYA BACHCHAN - SIDDHANT CHATURVEDI - WAMIQA GABBI: 'DIL KA DARWAAZA KHOL NA DARLING' SHOOT BEGINS... #VikasBahl directs #JayaBachchan, #SiddhantChaturvedi and #WamiqaGabbi in #DilKaDarwaazaKholNaDarling... Filming has commenced in #Goa.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2024
Also features #SwanandKirkire in a key… pic.twitter.com/ep2lYENJyx