क्या कंगना रनौत होंगी गिरफ्तार? जावेद अख्तर ने कोर्ट से की गैर-जमानती वारंट की मांग
क्या है खबर?
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 3 साल से दोनों के बीच मानहानि को लेकर यह कानूनी लड़ाई चल रही है।
अब खबर है कि जावेद ने कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है।
अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना पर आरोप है कि वह लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं।
वजह
जावेद ने इसलिए उठाया ये कदम
20 जुलाई को भी कंगना की पेशी थी, लेकिन वह नहीं आईं। वह किसी भी तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं।
अख्तर के वकील का कहना है कि उन्होंने कई बार अनजाने में अदालती कार्रवाई में देरी करने की कोशिश की है। लिहाजा उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गैर जामनती वारंट जारी करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।
इससे पहले, जब जमानती वारंट जारी किया गया था तो कंगना कोर्ट में पेश हुई थीं।
जानकारी
गैर-जमानती वारंट क्या होता है?
गैर जमानती वारंट किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए जारी किया जाता है और उसे जमानत पर नहीं छोड़ा जा सकता है। यह तब जारी किया जाता है, जब कोई व्यक्ति कोर्ट के बार-बार समन जारी करने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं होता।
निर्देश
कोर्ट ने दिया कंगना को निर्देश
कोर्ट ने जावेद के इस आवेदन को स्थगित रखते हुए कंगना को पेश होने का निर्देश दिया है। उधर अभिनेत्री के वकीलों ने कहा कि वह सुनवाई के अगले दिन यानी 9 सितंबर, 2024 को पेश होंगी।
इससे पहले कंगना ने कोर्ट में पेशी पर स्थायी छूट की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
कंगना ने इस साल जनवरी में बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने खिलाफ दायर मानहानि के इस मुकदमे को रोकने की मांग की थी।
शुरुआत
कब शुरू हुई जावेद-कंगना की लड़ाई?
जावेद ने कंगना पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर 2020 में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
जावेद ने दावा किया था कि पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में कंगना ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात की और इस दौरान जानबूझकर जावेद के साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा।
बयाेन
क्या बोली थीं कंगना?
कंगना एक समय ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते में थीं। उनसे अलग होने के बाद उन्होंने उन पर और उनके परिवारवालों पर जमकर निशाना साधा था।
कंगना ने इसी बीच कहा था, "जावेद ने मुझे अपने घर पर बुलाकर कहा था कि राकेश रोशन और उसके परिवारवाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें। तुम बर्बाद हो जाओगी और तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी।"