LOADING...
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधारा' की रिलीज तारीख का ऐलान, नया पोस्टर जारी 
'जटाधारा' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@ZeeStudios_)

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधारा' की रिलीज तारीख का ऐलान, नया पोस्टर जारी 

Sep 15, 2025
03:00 pm

क्या है खबर?

कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधारा' का ऐलान हुआ था। खात बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। अब आखिरकार 'जटाधारा' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।

जटाधारा

7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

'जटाधारा' 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में देख पाएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आ गया है। निर्माताओं ने रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए लिखा, 'अंधकार की गहराइयों से, दिव्यता उभरती है।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने संभाली है। 'जटाधारा' में दिव्या खोसला कुमार और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर