LOADING...
जापान से सुरक्षित लौटे जूनियर एनटीआर, बोले- भूकंप के झटकों से लगा गहरा सदमा 
जापान से सुरक्षित लौटे जूनियर एनटीआर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jrntr)

जापान से सुरक्षित लौटे जूनियर एनटीआर, बोले- भूकंप के झटकों से लगा गहरा सदमा 

Jan 02, 2024
11:47 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले एक सप्ताह से जापान में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे। जब 1 जनवरी को जापान में तेज भूकंप के झटकों से 30 लोगों की मौत हुई तो उस दौरान अभिनेता वहीं मौजूद थे। अब एनटीआर ने एक बयान जारी कर बताया कि वह सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं। इसके साथ एनटीआर ने बताया कि जापान में भूकंप के तेज झटकों से उन्हें से गहरा सदमा लगा है।

ट्वीट

एसएस राजामौली भी हैं परेशान 

एनटीआर ने लिखा, 'जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों से गहरा सदमा लगा। पिछला पूरा सप्ताह वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। लोगों का अभारी हूं और शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। मजबूत रहो, जापान।' एसएस राजामौली ने भी संवेदना व्यक्त की और लिखा, 'जापान को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाले भूकंपों के बारे में जानना बहुत परेशान करने वाला है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जूनियर एनटीआर का ट्वीट

जानकारी

'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।