Page Loader
पिता बोनी कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट में दिखेंगी जाह्नवी
विज्ञापन में बोनी कपूर के साथ दिखेंगी जाह्नवी (तस्वीर- इंस्टा/@janhvikapoor)

पिता बोनी कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट में दिखेंगी जाह्नवी

Jun 23, 2022
10:13 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उन्हें हमेशा अपनी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है। अब सुनने में आ रहा है कि बोनी और जाह्नवी एक खास प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं। ऐसी चर्चा है कि ये दोनों एक विज्ञापन में अभिनय करते नजर आएंगे।

रिपोर्ट

शुरू हुई प्रोजेक्ट की शूटिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी और बोनी एक विज्ञापन में अभिनय करते दिखाई देंगे। यह पहला मौका होगा, जब जाह्नवी अपने पिता बोनी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। खबरों की मानें तो ये दोनों इस प्रोजेक्ट की शूटिंग में लग गए हैं। एक सूत्र ने बताया कि इस विज्ञापन की शूटिंग मुंबई में हो रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जाह्नवी और बोनी दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं।

जाह्नवी-बोनी

'मिली' में साथ काम कर रहे हैं जाह्नवी और बोनी

जाह्नवी और बोनी फिल्म 'मिली' में एक साथ काम कर रहे हैं। जाह्नवी इसमें अपने अभिनय का जादू बिखेरती नजर आएंगी, जबकि बोनी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। दर्शकों को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार है। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन ऑरिजनल फिल्म 'हेलेन' के निर्देशक माथुकुट्टी जेवियर ही करने वाले हैं। फिल्म में विक्रम कोचर और राघव बिनानी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं बोनी

बोनी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'नो एंट्री', 'जुदाई' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वह लव रंजन की अगली फिल्म के साथ एक्टिंग में अपना डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा 'थाला 62' को भी वह प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के निर्माण का जिम्मा बोनी ने ही अपने कंधे पर लिया है।

वर्कफ्रंट

जाह्नवी के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में

जाह्नवी साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ 'जन गण मन' में दिखेंगी। जाह्नवी की एक फिल्म 'तख्त' है, जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे। करण की एक और फिल्म 'दोस्ताना 2' के साथ जाह्नवी का नाम जुड़ा हुआ है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी अपने अभिनय का रंग दिखाएंगी। शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही 'रणभूमि' में भी जाह्नवी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बोनी की पत्नी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक मशहूर अभिनेत्री थीं। जाह्नवी भी उनके नक्शे कदम पर आगे चल रही हैं। बहुत जल्द बोनी की छोटी बेटी और जाह्नवी की बहन खुशी कपूर निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।