मलयालम फिल्म 'हेलेन' के रीमेक में दिखेंगी जाह्नवी कपूर, ऐसी होगी कहानी
बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने कुछ समय पहले ही अपना अभिनय करियर शुरू किया है। बेहद कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान हासिल कर ली है। अब वह लगातार एक के बाद एक अपने नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। अब खबर आई है कि उन्हें मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिन्दी रीमेक में देखा जाने वाला है। जिसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता मनोज पाहवा भी नजर आएंगे।
मनोज को बेहद पसंद आई स्क्रिप्ट
TOI के अनुसार, फिल्म में मनोज को जाह्नवी के पिता की भूमिका में जाएगा। कहा जा रहा है कि मनोज को जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो यह उन्हें बहुत पसंद आई और उन्होंने काफी कम वक्त में इसके लिए हांमी भर दी। दरअसल, बोनी कपूर और मनोज पाहवा के बीच अच्छे रिश्ते हैं। दोनों एक दूसरे को 2009 में आई फिल्म 'वॉन्टेड' से जानते हैं। ऐसे में मनोज, जाह्नवी के साथ भी काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते।
लखनऊ में होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी फिल्म के ज्यादा हिस्सों की शूटिंग लखनऊ और उत्तर प्रदेश की कई अन्य लोकेशन्स में करेंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले 2-3 महीनों में शुरू कर दी जाएगी। जबकि शूटिंग से पहले की अन्य तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी ओरिजिनल फिल्म 'हेलेन' के निर्देशक माथुकुट्टी जेवियर ही करने वाले हैं। जबकि बोनी कपूर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जानिए क्या है 'हेलेन' की कहानी
'हेलेन' की कहानी एक युवा नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कनाडा में रीलोकेट होना चाहती है। लेकिन उसकी जिंदगी में कुछ अजीब स्थिति पैदा होने लगती है। एक दिन वह काम से घर ही नहीं लौट पाती और जैसे कहीं गायब हो जाती है।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं मनोज और जाह्नवी
जाह्नवी को पिछली बार इसी साल रिलीज हुई 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में देखा गया था। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा फिलहाल वह काफी समय से करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके बाद वह 'रूही अफजाना' और 'दोस्ताना 2' में भी दिखेंगी। जबकि मनोज पाहवा की बात करें तो हाल ही में उन्हें वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' में देखा गया था।