जाह्नवी कपूर पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर, शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे भी रहीं मौजूद
क्या है खबर?
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर गुड़ी पड़वा के खास मौके पर दादर के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
जाह्नवी के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे मौजूद थीं। इस दौरान अभिनेत्री पारंपरिक परिधान में नजर आईं।
जाह्नवी और स्मृति के साथ उनकी टीम और सुरक्षाकर्मी भी थे।
सोशल मीडिया पर जाह्नवी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।
आगामी फिल्में
ये हैं जाह्नवी की आगामी फिल्में
मौजूदा वक्त में जाह्नवी अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ बनी है। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा जाह्नवी दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी। यह क्रिकेट ड्रामा फिल्म इस साल 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
इनके अलावा जाह्नवी के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'उलझ' जैसी फिल्में हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
Janhvi Kapoor arrives at the doorstep of Shree Siddhivinayak! 🙏 She reached there early in the morning to seek blessings from Ganpati Bappa. #JanhviKapoor #SiddhivinayakTemple pic.twitter.com/fHZPZobK7j
— Media Buzz (@brain_bursts_) April 9, 2024