LOADING...
जाह्नवी कपूर के हाथ लगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, एटली करेंगे निर्देशन 
जाह्नवी कपूर के हाथ लगी अल्लू अर्जुन की फिल्म (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर के हाथ लगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, एटली करेंगे निर्देशन 

Feb 18, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

काफी समय से खबर है कि अल्लू अर्जुन और 'जवान' के निर्देशन एटली एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। खुद अल्लू ने एटली के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। इस फिल्म के जरिए एटली एक अलग ही दुनिया दर्शकों के सामने लाने वाले हैं और फिल्म में अल्लू का एक ही अलग अवतार देखने को मिलेगा। अब खबर आ रही है कि एटली की फिल्म में अल्लू के साथ जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं।

रिपोर्ट

जाह्नवी ने दिखाई फिल्म में दिलचस्पी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। यह पहला मौका होगा, जब ये जाह्नवी और अल्लू पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि एटली ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाह्नवी से संपर्क किया है। दोनों के बीच कई मुलाकात भी हो चुकी हैं। जाह्नवी ने भी फिल्म में दिलचस्पी भी दिखाई है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आगामी फिल्में

जाह्नवी के पास हैं ये फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो जाह्नवी पिछली बार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के जरिए उन्होंने तेलुगु सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। जाह्नवी जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा जाह्नवी के पास 'परम सुंदरी' भी है।