
जाह्नवी कपूर ने पहना 2 लाख रुपये से अधिक का ब्लेजर, स्कर्ट भी महंगी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
सुधांशु सरिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
हाल ही में जाह्ववी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां प्रशंसकों को उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, जाह्ववी ने काले रंग का ब्लेजर पहना था, जिसकी कीमत 2,25,200 रुपये बताई जा रही है।
जाह्ववी का लुक
ब्लेजर के साथ पहनी महंगी स्कर्ट
जाह्ववी ने काले ब्लेजर के साथ स्कर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत 1,10,100 रुपये बताई जा रही है। अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्ववी ने हूप इयररिंग्स पहने थे, जिनकी कीमत 11,000 रुपये बताई जा रही है।
काम की बात करें तो 'उलझ' में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#JanhviKapoor exuding Boss Lady Vibes as she steps out in the city to promote her upcoming film #Ulajh pic.twitter.com/5QlcfAwgCn
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 25, 2024