
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का पहला गाना 'शौकन' हुआ रिलीज, नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर
क्या है खबर?
राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की सफलता के बाद अब अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'उलझ' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान सुधांशु सरिया ने संभाली है। रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। अब 'उलझ' का पहला गाना 'शौकन' रिलीज हो गया है, जिसमें जाह्नवी नशे में झूमती नजर आ रही हैं।
उलझ
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्मों से टकराएगी 'उलझ'
गाने 'शौकन' को नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। शाश्वत सचदेव ने इसे कंपोज किया है। '
उलझ' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का सामना विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगी, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
इसके अलावा अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' भी 2 अगस्त को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A Monday we are so eagerly waiting for! 😍#Shaukan out tomorrow at 10:05 AM#UlajhInCinemas2ndAug
— Junglee Pictures (@JungleePictures) July 21, 2024
🔗: https://t.co/3VBKNAXjTj pic.twitter.com/cYtLhBL7gn