राम चरण की आगामी फिल्म 'RC16' में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, निभाएंगी अहम किरदार
क्या है खबर?
दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।
आने वाले वक्त में जाह्नवी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर की 'NTR30', 'बवाल', 'तख्त' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' शामिल हैं।
इस बीच जाह्नवी के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
पिकविंला के अनुसार, जाह्नवी राम चरण की 'RC16' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
राम चरण
जल्द शुरू होगी 'RC16' की शूटिंग
जाह्नवी पहली बार राम चरण के साथ हाथ मिलाने के लिए निर्माताओं संग बातचीत कर रही हैं।
उन्हें फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है।
बुच्ची बाबू निर्देशित 'RC61' को एक गांव आधारित फिल्म कहा जाता है, जो एक बाहरी मनोरंजन के रूप में बनाई गई है।
उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में राम चरण 'गेम चेंजर' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'RC16' पर काम शुरू करेंगे।