
राम चरण की फिल्म 'RC16' में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, निभाएंगी अहम किरदार
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
'गेम चेंजर' की शूटिंग खत्म करने के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे, जिसका नाम फिलहाल 'RC16' रखा गया है।
ताजा खबर यह है कि इस फिल्म राम चरण की जोड़ी दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी और बेहतरीन अदाकारी जाह्नवी कपूर के साथ बनेगी।
रिपोर्ट
निर्माताओं और जाह्नवी के बीच बातचीत जारी
'RC16' के निर्देशन की कमान बुच्ची बाबू ने संभाली है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए जाह्नवी से संपर्क किया है। दोनों के बीच लगातार बातचीत जारी है।
यह पहली बार होगा जब राम चरण और जाह्नवी साथ में काम करेंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'RC61' को एक गांव आधारित फिल्म कहा जाता है, जो एक बाहरी मनोरंजन के रूप में बनाई गई है।
आगामी फिल्में
ये हैं जाह्नवी की आगामी फिल्में
जाह्नवी को आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इस वक्त जाह्नवी की झोली में ढेर सारी फिल्में हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।
यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा जाह्नवी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'उलझ' में दिखाई देंगी।