
फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर जारी, गद्दारी और वफादारी के बीच फंसीं जाह्नवी कपूर
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा गया था।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब जाह्नवी फिल्म 'उलझ' में नजर आएंगी, जिसका दमदार ट्रेलर अब रिलीज हो गया है।
भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री शक्तिशाली अवतार में नजर आ रही हैं।
उलझ
2 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जाह्नवी सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है।
इस फिल्म में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान सुधांशु सरिया ने संभाली है।
'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
JANHVI KAPOOR - GULSHAN DEVAIAH - ROSHAN MATHEW: ‘ULAJH’ TRAILER IS HERE… 2 AUG RELEASE… #JungleePictures - the producers of #Raazi, #BadhaaiHo and #Talvar - unveil #UlajhTrailer... In *cinemas* 2 Aug 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 16, 2024
🔗: https://t.co/w6oTpWgrm5#Ulajh stars #JanhviKapoor,… pic.twitter.com/mdjkyf2SPA