जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला बड़ा तोहफा, 'RC16' से पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
राम चरण पिछली बार फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को तो सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
आने वाले समय में राम चरण एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज कराएंगे। इन्हीं में एक फिल्म 'RC16' भी है।
इस फिल्म में राम चरण की जोड़ीदार जाह्नवी कपूर होंगी। अब आखिरकार 'RC16' से जाह्नवी की पहली झलक सामने आ गई है।
पोस्टर
अपना 28वां जन्मदिन मना रही जाह्नवी
आज यानी 6 मार्च को जाह्नवी अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर 'RC16' की टीम ने दर्शकों को तोहफा दिया है।
दरअसल, फिल्म से जाह्नवी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह बकरी पकड़े नजर आ रही हैं।
फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जाह्नवी कपूर। आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और मैं आपके शानदार किरदार को स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Wishing you a very Happy Birthday #janhvikapoor Loved working with you and I can’t wait for everyone to see your terrific character on screen🔥 #RC16 pic.twitter.com/t0bbBtWaiO
— BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) March 6, 2025