
'उलझ' बॉक्स ऑफिस पर करेगी 'पठान' जैसा कमाल, निर्देशक ने कहीं ये बड़ी बातें
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज यानी 2 अगस्त को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
अब तक आई समीक्षाओं के मुताबिक फिल्म पूरी तरह से उलझी हुई है और ज्यादातर समीक्षकों का मानना है कि इसमें सस्पेंस के नाम पर सिर्फ बोरियत है।
बहरहाल, कोई कुछ भी कहे, लेकिन फिल्म के निर्देशक सुधांशु सरिया की मानें तो उनकी यह फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' जैसा धमाका करेगी।
दावा
पठान जैसा कमाल करेगी उलझ?
जूम से सुधांशु ने फिल्म से जुड़ीं कई बातें साझा कीं। जब उनसे पूछा गया कि 'उलझ' से बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की उम्मीद है तो वह फौरन बोले, "पठान की तरह जबरदस्त। हम जिस दुनिया में रहते हैं, वो अलग है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में कौन-सा स्टार है या उसका प्रचार किस तरह से हुआ है। चाहे आप आसमान से 500 फीट का पोस्टर ही क्यों न लॉन्च कर दें, दर्शक सब समझते हैं।"
पसंद
निर्देशक ने बताया दर्शकों के लिए सबसे जरूरी क्या
निर्देशक आगे कहते हैं, "अगर आप कोई भी काम गंभीरता से करते हैं, जोखिम उठाते हैं या कुछ हटके करते हैं तो दर्शक जरूर आपका समर्थन करेंगे। कंटेंट सबसे अहम है। हमने एक बहुत बढ़िया फिल्म बनाई है, जिसका कंटेंट दमदार है। मुझे लगता है कि दर्शक फिल्म से बेहद प्रभावित होंगे और आत्मनिरिक्षण करेंगे। फिल्म में इतने उतार-चढ़ाव हैं कि आप आगे की कहानी का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। एक फिल्म की सफलता के लिए यही तो चाहिए।"
जानकारी
सुधांशु के बारे में भी जान लीजिए
सुधांशु ने 2015 के रोमांटिक ड्रामा 'लव' से निर्देशन की शुरुआत की थी। वह शॉर्ट फिल्म 'नॉक नॉक नॉक' के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। पिछली बार उन्होंने पूजा भट्ट अभिनीत 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का निर्देशन भी किया था।
प्रतिक्रिया
क्या 'उलझ' में हो रही जाह्नवी की तारीफ?
फिल्म 'धड़क' से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली जाह्नवी के लिए साल 2024 काफी अहम है।
उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। 'उलझ' में भी उनका काम बेहतर होने की गुंजाइश पूरी थी। हालांकि, न तो फिल्म में उनका किरदार ढंग से गढ़ा गया और ना ही जाह्नवी कोई कमाल दिखा पाईं।
उधर अभिनेता गुलशन देवैया भी ओवर एक्टिंग करने की वजह से अभिनय में मात खा गए हैं।
कमाई
'पठान' बनी थी 1,000 करोड़ी
'पठान' की बात करें तो इसके जरिए शाहरुख ने 4 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड बनाए।
फिल्म में शाहरुख की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी थीं, वहीं जॉन अब्राहम फिल्म के विलेन थे। इसमें डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में थीं।
लगभग 240 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।