Page Loader
जाह्नवी कपूर ने शुरू की जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' की शूटिंग, साझा की तस्वीरें 
जाह्नवी कपूर ने शुरू की जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर ने शुरू की जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' की शूटिंग, साझा की तस्वीरें 

Mar 23, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। मौजूदा वक्त में जाह्नवी अपने तेलुगू डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द 'NTR 30' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अब जाह्नवी ने अपने प्रशंसकों को जानकारी दी है कि उन्होंने 'NTR 30' की शूटिंग शुरू कर दी है।

NTR 30

पहले ही सामने आ चुका है जाह्नवी का फर्स्ट लुक

जाह्नवी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ताजा तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शुभ दिन। सबसे खास सफर की शुरुआत।' गौरतलब है कि 'NTR 30' से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 2024 में दर्शकों के बीच आएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें