'धड़क' के तीन साल: जान्हवी, ईशान और निर्देशक शशांक खैतान ने कही दिल की बात
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, लेकिन कोई कुछ भी कहे, जान्हवी के लिए यह हमेशा खास रहेगी। अब जबकि फिल्म को तीन साल पूरे हो गए हैं तो 'धड़क' की टीम ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपने-अपने अंदाज में खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं किसने क्या लिखा।
लगता है जैसे कल की ही बात हो- शशांक खैतान
निर्देशक शशांक खैतान ने फिल्म का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'तीन साल हो गए, लेकिन लगता है, जैसे कल की ही बात हो। दो टैलेंटेड कलाकारों जाह्नवी और ईशान के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं, और उन पर गर्व महसूस करता हूं।' उन्होंने लिखा, 'मैंने तुम दोनों को हर दिन एक एक्टर और इंसान के तौर पर बढ़ते देखा है। मैं हमेशा तुम्हारी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना करूंगा।'
यहां देखें वीडियो
जान्हवी के दिल के करीब है 'धड़क'
जान्हवी कपूर ने शशांक के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'लव यू शेश।' उन्होंने धड़क के सेट से ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी। जान्हवी ने लिखा, 'धड़क हमेशा मेरे लिए बेहद खास रहेगी। इससे जुड़ी यादें, कलाकार, क्रू के सदस्य, फिल्म से मिली सीख और प्यार सबकुछ मेरे लिए यादगार रहेगा।'
यहां देखिए जान्हवी का पोस्ट
ईशान ने किया प्रशंसकों का शुक्रिया
'धड़क' जहां जान्हवी की पहली फिल्म थी, वहीं यह ईशान खट्टर के करियर की दूसरी फिल्म थी। इससे पहले वह निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नजर आए थे। ईशान ने 'धड़क' के सेट से ली गई अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'धड़क के तीन साल। जिसने भी इस फिल्म में काम किया, यह फिल्म उसके लिए खास होगी। मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने फिल्म में हमारे काम को सराहा।'
ईशान का पोस्ट
2018 में रिलीज हुई थी 'धड़क'
'धड़क' 20 जुलाई, 2018 को रिलीज हुई थी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता थे। यह सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'धड़क तीन साल की हो गई है। इन दो धड़कते दिलों की मोहब्ब्त कभी खत्म नहीं हो सकती।' इस फिल्म ने दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जान्हवी के मुकाबले ईशान ने एक लड़की के प्रेम में डूबे किरदार को बखूबी पर्दे पर जिया था।