'जन नायकन' पर दोहरी मार, इधर सेंसर बोर्ड का अडंगा और उधर 500 करोड़ का नुकसान
क्या है खबर?
थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' जहां एक तरफ फिल्म सेंसर बोर्ड की कैंची और देरी के जाल में फंसी हुई है, वहीं अब एक और बड़ी मुसीबत ने निर्माताओं के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। निर्माताओं के लिए स्थिति 'इधर कुआं, उधर खाई' जैसी हो गई है, जहां एक तरफ सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ अमेजन प्राइम वीडियो ने करोड़ों के मुकदमे की धमकी दे डाली है।
चेतावनी
अमेजन प्राइम वीडियो ने दी 500 करोड़ के मुकदमे की धमकी
विजय की फिल्म 'जन नायकन' के निर्माताओं ने मद्रास हाई कोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हालिया सुनवाई के दौरान निर्माताओं ने बताया कि OTT दिग्गज अमेजन प्राइम वीडियो ने दिसंबर के अंत में ही उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। अमेजन प्राइम वीडियो ने निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है और इसमें देरी होती है तो वो उन पर 500 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोकेंगे।
मुश्किल
निर्माताओं की मजबूरी, न घर के रहे; ना घाट के
कोर्ट में फिल्म की पैरवी कर रहे वकील ने साफ किया कि सेंसर बोर्ड निर्माताओं के साथ खेल रहा है। बोर्ड न तो फिल्म पास कर रहा है और ना ही कोई आधिकारिक ऑर्डर दे रहा है, जिसे कोर्ट में चुनौती दी जा सके। इसी कानूनी दांव-पेच का फायदा उठाकर अमेजन प्राइम वीडियो भी अब 500 करोड़ का दबाव बना रहा है और निर्माताओं के पास फिलहाल इस कानूनी मकड़जाल से निकलने का कोई साफ रास्ता नहीं दिख रहा है।
कारण
सेंसर बोर्ड ने क्यों रोकी फिल्म?
सेंसर बोर्ड और 'जन नायकन' के निर्माताओं के बीच विवाद की जड़ें फिल्म के कंटेंट में छिपी हैं। सुनवाई के दौरान सामने आया कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ हिस्सों पर गंभीर आपत्तियां हैं। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ने कोर्ट को बताया कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन और डायलॉग्स हैं, जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। साथ ही, भारतीय सेना से जुड़े कुछ संदर्भों पर भी बोर्ड ने आपत्ति जताई है।
दबाव
'जन नायकन' पर बोर्ड और अमेजन प्राइम वीडियो का दबाव
कोर्ट में निर्माताओं के वकील ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने उन्हीं दृश्यों को दोबारा जोड़ने को कहा है, जिन्हें पहले बोर्ड के कहने पर हटाया गया था। निर्माताओं ने इसे समय की बर्बादी बताया है। अब तक फिल्म को कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिससे रिलीज अटकी हुई है, वहीं OTT पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो ने दिसंबर के अंत में रिलीज तारीख को लेकर अनिश्चितता पर निर्माताओं को मुकदमे की चेतावनी देकर मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
जानकारी
9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी फिल्म
विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। निर्माताओं ने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी और दुनियाभर में 5,000 से ज्यादा स्क्रीन्स बुक की जा चुकी थीं, लेकिन निर्माताओं को भारी मन से रिलीज टालनी पड़ी।