28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी राजकुमार और सान्या की 'हिट द फर्स्ट केस'
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' 15 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब फिल्म OTT पर उतरने के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी। मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब निर्माताओं को OTT पर फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है।
तेलुगु फिल्म की रीमेक है 'हिट द फर्स्ट केस'
फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है और राजकुमार एक पुलिस अफसर की भूमिका हैं। वहीं, सान्या, राजकुमार की लेडी लव के किरदार में नजर आई हैं। 'हिट द फर्स्ट केस' इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है। वहीं इसका निर्माण टी-सीरीज ने दिल राजू प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर किया है।
राजकुमार की अब तक की सबसे अलग फिल्म है
फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले राजकुमार और सान्या ने इसका खूब प्रमोशन किया था। एक कार्यक्रम में राजकुमार ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह उनका अब तक का सबसे अलग अवतार है। उन्होंने कहा था, "हिट के पहले मुझे किसी ने ऐक्शन फिल्म नहीं दी थी। मैंने इसका भरपूर लुत्फ लिया है। इसका ऐक्शन असली है। इस फिल्म को लेकर मैं गौरवान्वित हूं। इसमें मेरा अलग अवतार देखने को मिलेगा।"
नेटफ्लिक्स ने की घोषणा
नेटफ्लिक्स पर और क्या है नया?
बीते दिनों आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के वॉच आवर अब भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर शेफाली शाह की 'दिल्ली क्राइम 2' का इंतजार है। यह शो 26 अगस्त को रिलीज होगा। नेटफ्लिक्स पर साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी पर डॉक्युमेंटरी प्रसारित होने की भी चर्चा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजकुमार इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'मिस्टर ऐंड मिसेज माही' की शूटिंग कर रहे हैं। सान्या मल्होत्रा भी अपनी अगली फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे विक्की कौशल के ऑपोजिट दिखेंगी।