
25 साल बाद 'टाइटैनिक' फिर होगी सिनेमाघरों में रिलीज, इस दिन देगी दस्तक
क्या है खबर?
साल 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की रोमांटिक फिल्म 'टाइटैनिक' अपनी 25वीं वर्षगांठ के खास मौके पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इसे 2D और 3D में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर और ट्रेलर जारी किया है, जिसने दर्शकों की उत्साह को बढ़ा दिया है।
'टाइटैनिक' अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और फिल्म ने 14 अकादमी पुरस्कार नामांकन भी जीते हैं।
टाइटैनिक
सच्ची घटना पर बनी है 'टाइटैनिक'
इस रोमांटिक फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में हैं। 'टाइटैनिक' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए फिर तैयार है।
साल 1912 के दुखद हादसे पर आधारित इस फिल्म में जैक-रोज की जोड़ी आज भी दर्शकों के जेहन में है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल 1912 को रात लगभग 11 बजे टाइटैनिक बर्फ के विशाल टुकड़े से टकराया था।
इस घटना में लगभग 1,500 से ज्यादा की मौत हो गई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Celebrate the 25th anniversary of the timeless love story this Valentine’s Day Weekend.
— Paramount Pictures (@ParamountPics) January 10, 2023
#Titanic returns to the big screen in remastered 4K 3D on February 10. pic.twitter.com/WcBFJJ8hBI