Page Loader
आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में जयदीप के साथ भिड़ेंगे आयुष्मान खुराना
'एक्शन हीरो' में जयदीप के साथ भिड़ेंगे आयुष्मान खुराना

आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में जयदीप के साथ भिड़ेंगे आयुष्मान खुराना

Aug 18, 2021
12:27 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने काफी कम समय में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वह किसी भी किरदार को बेहद संजीदगी से निभाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि फैंस उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं। हाल में वह आनंद एल राय की एक फिल्म को लेकर चर्चा में थे। अब खबर सामने आ रही है कि वह आनंद की फिल्म 'एक्शन हीरो' में जयदीप अहलावत के साथ भिड़ेंगे।

रिपोर्ट

जयदीप को निगेटिव रोल के लिए किया गया कास्ट

पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आनंद की फिल्म 'एक्शन हीरो' में आयुष्मान जयदीप के साथ मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें जयदीव और आयुष्मान आमने-सामने होंगे। यह आयुष्मान की सोशल फिल्मों से अलग होगी। इस फिल्म के साथ आयुष्मान एक्शन जॉनर में कदम रखेंगे। 'पाताल लोक' फेम अभिनेता जयदीप को इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाने के लिए कास्ट किया गया है।

सूचना

अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रहे आयुष्मान

एक सूत्र ने कहा, "यह मैनस्ट्रीम फिल्मों की तरह ही है, लेकिन फिर भी यह बॉलीवुड की मसाला एक्शन फिल्मों से अलग होगी। आयुष्मान धीरे-धीरे अपनी छवि बदलने और एक अभिनेता के रूप में अलग-अलग शैली की फिल्मों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक्शन फिल्म शुरुआती सफर है। अभिनेता इस फिल्म में एक अलग रूप में दिखाई देंगे।" कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए आयुष्मान को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

शूटिंग

दिसंबर में शुरू हो सकती है शूटिंग

जयदीप खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके मद्देनजर उनके अपोजिट किरदार मे दिखने के लिए आयुष्मान को अपनी शारीरिक संरचना में बदलाव लाना पड़ेगा। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शेड्यूल में परिवर्तन किया है। मेकर्स अब इस फिल्म को यूएस के बजाय यूके में शूट करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है।

निर्देशन

अनिरुद्ध अय्यर गणपति करेंगे फिल्म का निर्देशन

इससे पहले आयुष्मान आनंद एल राय प्रोडक्शन के साथ दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें आरएस प्रसन्ना की रोमांटिक कॉमेडी 'शुभ मंगल सावधान' और हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित इसका सीक्वल फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' शामिल है। 'एक्शन हीरो' को अनिरुद्ध अय्यर गणपति निर्देशित करेंगे। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) और 'जीरो' (2018) में आनंद को निर्देशन में सहयोग करने के बाद अनिरुद्ध इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने वाले हैं।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखेंगे आयुष्मान

आयुष्मान अभी लगातार अपने प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री रोग के विषय में है। वह 'बधाई हो' और 'अनेक' में भी दिखेंगे।