पाताल लोक पर शुरु हुआ नया विवाद, अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
अमेजॉन प्राइम की इस वेब सीरीज को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं यह सीरीज किसी न किसी वजह से हर दिन विवादों में भी फंसती हुई नजर आ रही है।
इस बार यह सीरीज एक सीन को लेकर विवादों में आ गई है। जिसकी वजह से गोरखा समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं।
ठेस
गोरखा समुदाय की भावनाएं हुई आहत
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
अमेजॉन प्राइम की इस वेब सीरीज को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी यह सीरीज किसी न किसी वजह से हर दिन विवादों में भी फंसती हुई नजर आ रही है।
इस बार यह सीरीज एक सीन को लेकर विवादों में आ गई है। जिसकी वजह से गोरखा समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं।
कारण
इस वजह से मचा हंगामा
इस मामले पर ऑल अरुणाचल प्रदेश गोरखा यूथ एसोसिएशन ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसके बाद अब अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस जारी किया गया है।
गिल्ड के सदस्य और प्रणय राय ऐंड एसोसिएट्स के चैंबर से जुड़े वकील वीरेन श्री गुरुंग ने अनुष्का को यह नोटिस भेजा है।
उन्होंने कहा कि सीरीज के दूसरे एपिसोड में एक महिला पुलिस अधिकारी लिंग भेदी टिप्पणी का इस्तेमाल करती दिख रही हैं।
जवाब
अनुष्का ने नहीं दिया कोई जवाब
वीरेन का कहना है कि वीडियो क्लिप में महिला को नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली देते हुए देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा अगर सिर्फ नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया होता तो यह स्वीकार किया सकता था। लेकिन इसके बाद जो शब्द बोला गया वह आपत्तिजनक है।
फिलहाल अब हर किसी को इस मामले पर अनुष्का के जवाब का इंतजार है। लेकिन उन्होंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अन्य विवाद
इस वजह से भी विवादों में हैं 'पाताल लोक'
वैसे, 'पाताल लोक' को इसके अलावा भी कई विवादों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
हाल ही में गाजियाबाद के लोनी के एक BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इस वेब सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि एक सीन में उनकी मर्जी के बिना एक वॉन्टेड माफिया के साथ उनकी तस्वीर लगाई गई है।
इसके अलावा गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं।
जानकारी
पाताल लोक में दिखे ये सितारे
हालांकि, वहीं दूसरी ओर 'पाताल लोक' दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसमें जयदीप अहलावत, गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी और स्वास्तिक मुखर्जी जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।