'सेल्फी' के एक गाने में अक्षय-इमरान संग नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिज, जल्द होगा रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड गलियारों में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हुए अक्षय कुमार की 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है।
अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है।
ईटाइम्स के अनुसार, 'सेल्फी' में अक्षय और इमरान हाशमी के साथ जैकलीन फर्नांडिज एक गाने में नजर आएंगी।
हालांकि, यह गाना फिल्म की कहानी का हिस्सा नहीं है, इसलिए निर्माता अब ट्रैक को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं सितारे
अक्षय, इमरान और जैकलीन ने इस गाने की शूटिंग बीकानेर में की है।
जैकलीन और अक्षय ने इससे पहले 'राम सेतु' और 'बच्चन पांडे' में साथ काम किया है, वहीं इमरान के साथ जैकलीन 'मर्डर 2' में नजर आ चुकी हैं।
फिल्म 'सेल्फी' की बात करें तो इसमें अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं।
'सेल्फी' 2019 में आई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।