
जैकलीन फर्नांडिस ने संगीत की दुनिया में रखा कदम, पहला गाना 'स्टॉर्मराइडर' जारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने संगीत की दुनिया में कदम रख दिया है। उनका पहला गाना 'स्टॉर्मराइडर' रिलीज हो गया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
इस गाने के जरिए उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के सफर को प्रदर्शित किया है। जैकलीन ने 'स्टॉर्मराइडर' के जरिए गायक के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रखा है।
जैकलीन का यह गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को अमृता सेन और रॉबिन ग्रुबर्ट ने लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jacqueline Fernandez's energy is remarkable. #Stormrider pic.twitter.com/TbQUblMaP5
— swarup (@swarup_x) September 20, 2024
आगामी फिल्में
ये हैं जैकलीन की आगामी फिल्में
जैकलीन जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ गया है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू निर्देशन में उतर रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह भी इसका हिस्सा हैं।
जैकलीन फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएगी।
कुछ समय पहले जैकलीन की 'किक 2' से जुड़ने की खबरें भी थीं।