Page Loader
जैकलीन फर्नांडीज ने दशहरे के मौके पर अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार

जैकलीन फर्नांडीज ने दशहरे के मौके पर अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार

Oct 27, 2020
02:51 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नाडीज किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बार जैकलीन अपने स्टाफ मेंबर को दिए गए गिफ्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, दशहरे के खास मौके पर जैकलीन ने अपने एक स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट की है। अब उन्हें इस काम के लिए काफी सराहा भी जा रहा है।

साथ

लंबे समय से जैकलीन के साथ है स्टाफ मेंबर

जैकलीन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में जैकलीन हाथ में पूजा की थाली पकड़े हुए दिख रही हैं। इसके बाद कार के सामने नारियल भी फोड़ा गया है। दरअसल, जैकलीन ने अपने जिस स्टाफ मेंबर को यह कार दी है वह उनके साथ तब से है, जब जैकलीन बॉलीवुड में डेब्यू ही किया था।

जानकारी

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखीं जैकलीन

इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें जैकलीन को ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहने देखा जा रहा है। दरअसल, इसकी वजह यह है कि उन्होंने जब कार गिफ्ट की तब वह अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए जैकलीन का वीडियो

गिफ्ट

मेकअप आर्टिस्ट को भी कार गिफ्ट कर चुकी हैं जैकलीन

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब जैकलीन ने अपने स्टाफ के किसी मेंबर को इस तरह का गिफ्ट दिया है। बल्कि, इससे पहले वह अपने मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्ताथिल को भी उनके जन्मदिन के मौके पर कार गिफ्ट करके उनके इस दिन को यादगार बना चुकी हैं। तब शान ने खुद जैकलीन को शुक्रिया अदा करते हुए इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उस समय भी जैकलीन की काफी तारीफें हुई थीं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जैकलीन

जैकलीन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही जॉन अब्रामह की फिल्म 'अटैक' में देखा जाने वाला है। इसके बाद वह 'भूत पुलिस' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इसके अलावा वह सलमान खान की 'किक 2' में भी दिखाई देंगे। वहीं हाल ही में रोहित शेट्टी ने उन्हें 'सर्कस' के लिए भी साइन किया है।