मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडीज ने दुबई जाने के लिए कोर्ट में दायर की याचिका
जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी समय से विवादों में हैं। वह ठग सुकेश चंद्रशेखर के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं। न्यूज 18 के अनुसार, जैकलीन ने दुबई जाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। अभिनेत्री ने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह अनुमति मांगी है। अदालत ने जैकलीन द्वारा दायर इस आवेदन का जवाब देने के लिए ED को दो दिन का समय दिया है।
इससे पहले भी दायर की थी याचिका
जैकलीन पूछताछ के लिए कई बार ED और अर्थशास्त्र अपराध शाखा (EOW) के समक्ष पेश हो चुकी हैं। हालांकि, ED ने इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की। गौरतलब है जैकलीन ने इससे पहले भी अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिसंबर में उन्होंने अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली थी।