जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर से लिए 10 करोड़ रुपये के तोहफे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से कानूनी अड़चनों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल में जैकलीन से पूछताछ की थी।
यह मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।
अब ऐसी चर्चा है कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए हैं।
रिपोर्ट
जेल में रहते हुए भी जैकलीन से बात करते थे सुकेश
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि ठग सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से अधिक का उपहार भेजा था।
इस चार्जशीट में जैकलीन और अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम भी है।
इसमें बताया गया है कि सुकेश और जैकलीन जनवरी, 2021 से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। दावा है कि सुकेश जेल में रहते हुए भी जैकलीन से अपने मोबाइल फोन पर बात करते थे।
उपहार
ज्वैलरी, बिल्लियां और 52 लाख रुपये का घोड़ा जैकलीन को गिफ्ट में मिला
खबरों की मानें तो जैकलीन को दिए 10 करोड़ रुपये के तोहफे में कई महंगी चीजें हैं।
इनमें कीमती ज्वैलरी, हीरे जड़ित आभूषण सेट, क्रॉकरी, चार फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की कीमत लगभग 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये का घोड़ा शामिल है।
सुकेश ने जैकलीन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी। चर्चा है कि सुकेश और जैकलीन दोनों चेन्नई के एक होटल में भी रुके थे।
गॉसिप
क्या जैकलीन सुकेश को कर रही हैं डेट?
जांच अधिकारियों का दावा है कि जैकलीन ठग सुकेश को डेट कर रही थीं।
हाल में जैकलीन और सुकेश एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें सुकेश अभिनेत्री को किस करते हुए नजर आए हैं।
इन सभी घटनाक्रमों के बीच जैकलीन ने सुकेश के साथ अपने रिलेशनशिप को हमेशा खारिज किया है।जैकलीन के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए इन खबरों को अफवाह बताया था।
छानबीन
ED यह जानने की कर रही कोशिश
अक्टूबर में भी धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत जैकलीन का बयान दर्ज किया गया था।
यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है।
मामले में ED यह जानने की कोशिश कर रही है कि सुकेश और जैकलीन के बीच पैसों की लेन-देन हुई थी या नहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
चार्जशीट में नोरा को भी घसीटा गया है। इसमें बताया गया है कि अभिनेत्री नोरा को सुकेश ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की BMW कार और आईफोन गिफ्ट किया था।
वर्कफ्रंट
जैकलीन की आने वाली फिल्में
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। 'अटैक' में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं।
जैकलीन निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े इस फिल्म में दिखेंगे।
इसके अलावा वह फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं।