लॉकडाउन में ही रिलीज होगी जैकलीन और मनोज बाजपेयी की 'मिसेज सीरियल किलर'
पिछले लंबे वक्त से जैकलीन फर्नांडीज अपनी फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में जैकलीन के साथ मनोज बाजपेयी को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फैंस काफी समय से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी खुद मनोज और जैकलीन ने एक वीडियो के जरिए दी है।
मनोज बावजेयी ने इस तरह बताई प्रीमियर की तारीख
इस वीडियो में जैकलीन और मनोज एक वीडियो कॉल के जरिए के दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें जैकलीन अपने प्रीमियर की तैयार करते हुए दिख रही हैं। इस पर मनोज कहते हैं कि वह इस लॉकडाउन में कहां जा रही हैं? इसके बाद जैकलीन को लगता है कि मनोज उनकी फिल्म की प्रीमियर डेट भूल गए, लेकिन उन्हें नाराज होते देख मनोज बताते हैं कि 'मिसेज सीरियल किलर' का प्रीमियर 1 मई को दिखाया जाएगा।
जैकलीन ने शेयर किया वीडियो
जानिए कैसी है 'मिसेज सीरियल किलर' की कहानी
'मिसेज सीरियल किलर' की कहानी एक ऐसी पत्नी के बारे में है जिसके पति को एक के बाद एक हो रही अजीबो-गरीब हत्याओं के लिए गिरफ्तार कर लिया जाता है। अब अपने पति को बेकसूर साबित करने के लिए उसकी पत्नी भी एक सीरियल किलर की तरह ही केस को देखना शुरु करती है। अब देखना यह होगा कि इस मिस्ट्री को सुलझाने में वह कायमाब हो पाएगी? या उसका पति को ही किसी और की सजा भुगतनी पड़ेगी?
दूसरी बार नेटफ्लिक्स के साथ काम कर रही हैं जैकलीन
गौरतलब है कि इस फिल्म में जैकलीन दूसरी बार नेटफ्लिक्स के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वह 2019 नेटफ्लिक्स की ही एक्शन फिल्म 'ड्राइव' में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। हालांकि, यह दर्शकों के बीच खास सराहना हासिल नहीं कर पाई। अब जैकलीन को अपनी 'मिसेज सीरियल किलर' से काफी उम्मीदें हैं। इसे लेकर वह बेहद उत्साहित भी हैं।
मोहित रैना भी निभाएंगे दमदार किरदार
शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को उनकी पत्नी और फिल्मकार फराह खान ने प्रोड्यूस किया है। इसमें जैकलीन और मनोज बाजपेयी के अलावा मोहित रैना भी दमदार किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर कुछ समय पहले मोहित ने कहा था, "मिसेज सीरियर किलर में मेरा अनुभव काफी शानदार रहा है। नेटफ्लिक्स के साथ यह मेरी पहली फिल्म है और 15 करोड़ लोग इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए हैं।"
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे जैकलीन और मनोज बाजपेयी
जैकलीन फर्नांडिज की अगली फिल्मों को बात करें तो उन्हें जल्द ही आगामी फिल्म 'अटैक' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और रकुलप्रीत सिंह जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं मनोज बाजपेयी लॉकडाउन की वजह से इन दिनों उत्तराखंड में फंसे हुए हैं। वहीं वह अपनी अगली मस्टी स्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।