FIR फेम ईश्वर ठाकुर को नहीं मिल रहा काम, बोले- इस स्थिति से बाहर आना है
क्या है खबर?
टीवी शो FIR फेम ईश्वर ठाकुर आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं।
अभिनेता इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनकी देखभाल के लिए मां और मानसिक रूप से विकलांग भाई है, जो अभी बहुत तनाव में हैं।
अब ईश्वर ने हालिया इंटरव्यू में कहा, "मुझे जल्द से जल्द काम चाहिए। मैं इस स्वास्थ्य स्थिति से बाहर आना चाहता हूं और लगातार लोगों से मदद मांग रहा हूं।"
ईश्वर
निर्माताओं से मदद मांग रहे हैं ईश्वर
ईश्वर का कहना है कि उनके शो के निर्माताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जब भी वह कोई नया शो करेंगे, तो उन्हें कास्ट करेंगे।
बीते दिनों आज तक को ईश्वर ने बताया था, "पिछले कुछ महीनों से मेरी किडनी में कोई दिक्कत हुई है। पहले मैं डायपर का इस्तेमाल करता था, लेकिन अब इसे खरीदने के भी पैसे नहीं हैं।"
ईश्वर ने जिन-जिन धारावाहिकों में काम किया है, उनके कई कलाकारों ने उनकी आर्थिक मदद की है।