अभिनेता ईश्वर ठाकुर किडनी की बीमारी से पीड़ित, बोले- डायपर खरीदने के भी पैसे नहीं
क्या है खबर?
कई चर्चित टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता ईश्वर ठाकुर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इसी बीच ईश्वर को किडनी की बीमारी ने घेर लिया है।
उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी स्थिति इतनी दयनीय है, जिसे वह बयां तक नहीं कर सकते। पिछले कुछ महीनों से वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।
आइए जानते हैं ईश्वर ने क्या कुछ कहा।
खुलासा
रद्दी कागज से गुजारा करने पर मजबूर
आज तक को ईश्वर ने बताया, "पिछले कुछ महीनों से मेरी किडनी में कोई दिक्कत हुई है, जिसकी वजह से मेरा पैर सूज गया है। मेरा यूरिन कंट्रोल नहीं हो रहा है। पहले मैं डायपर का इस्तेमाल करता था, लेकिन अब इसे खरीदने के भी पैसे नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "फिलहाल यूरिन कंट्रोल करने के लिए मैं अखबार या रद्दी पेपर का इस्तेमाल कर रहा हूं। तंगहाली के चलते मैं डॉक्टर से चेकअप तक नहीं करा पा रहा हूं।"
दर्द
"ऐसी जिंदगी से तो मौत भली"
ईश्वर ने कहा, "पहले तो मैं आयुर्वेदिक इलाज से काम चला रहा था, लेकिन अब आयुर्वेदिक दवाइयां खरीदने के भी पैसे नहीं बचे हैं, इसलिए यह भी बंद कर दिया है। मेरा शरीर मेरा साथ नहीं दे रहा है।"
उन्होंने कहा, "कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि मेरे पैर हैं ही नहीं। यूरिन पर मेरा कंट्रोल नहीं है। ऐसी स्थिति में कैसे शूटिंग करूंगा? ऐसी जिंदगी से तो मौत बेहतर लगती है। मेरी स्थिति वाकई बहुत गंभीर है।"
दुखद
मां और भाई भी तकलीफ में
ईश्वर ने कहा कि उनके घर में मां और भाई की तकलीफ इतनी ज्यादा है कि वह अपने बारे में सोच तक नहीं सकते।
उन्होंने कहा, "भाई को सिजोफ्रेनिया है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। वह नासिक की तरफ एक आश्रम में भर्ती है, जहां मुझे हर महीने 3,000 भरने होते हैं।"
उन्होंने कहा, "मां पिछले लॉकडाउन से बिस्तर पर हैं। उन्हें होश तक नहीं होता है और कपड़े पर ही यूरिन कर देती हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिजोफ्रेनिया एक मानसिक बीमारी है, जो बहुत ही गंभीर मानी जाती है। सिजोफ्रेनिया के मरीज अक्सर एक तरह के भ्रम की स्थिति में रहते हैं। इसके मरीजों को कई बार ऐसी चीजें दिखाई और महसूस होती हैं, जो असल में होती ही नहीं हैं।
बदकिस्मती
काम की किल्लत के लिए किस्मत को कोस रहे अभिनेता
ईश्वर कहते हैं, "मैंने जिन-जिन धारावाहिकों में काम किया है, उनके कई कलाकारों और क्रू ने मेरी आर्थिक मदद की है, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके भी हाथ तंग हो गए हैं। मुझे विश्वास है कि मैं इस बीमारी से बाहर आ जाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने बीच में एक दो ऑडिशन दिए थे, लेकिन किस्मत इतनी खराब है कि निर्माता को कोई भड़का देता है कि मैं बीमार हूं और सेट पर कुछ हो गया तो इसका हर्जाना भरना पड़ेगा।"
जानकारी
इन धारावाहिकों का हिस्सा रहे ईश्वर
ईश्वर ने 'F.I.R', 'मे आई कम इन मैडम', 'जीजा जी छत पर हैं' जैसे कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में काम किया है। वह शो 'भाभीजी घर पर हैं' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। इसमें उन्होंने अनुराग का किरदार निभाया था।